Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
दिनांक 21 फरवरी 2024 से जीज़स एण्ड मेरी एकैडमी के प्रांगण में आई० सी० एस० ई०, नई दिल्ली द्वारा शांतिपूर्ण माहौल में दसवी बोर्ड की परीक्षा प्रारंभ हुई । आज 04 मार्च (सोमवार) को दसवीं की भौतिक विज्ञान (Physics) की परीक्षा हुई। दसवीं की परीक्षा 20 मार्च तक चलेगी। यह परीक्षा प्रतिवर्ष बाहर से आये पर्यवेक्षको एवं विक्षकों के कड़ी देखरेख में गृह केन्द्र पर ही आयोजित होती है । विदित हो कि यह आई० सी० एस० सी० नई दिल्ली द्वारा मान्यता प्राप्त पटना सिटी का एक मात्र विद्यालय है ।
परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व निदेशक एम्ब्रोस पैट्रिक, उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक एवं प्राचार्या पूजा एन शर्मा नें छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए इस परीक्षा में अच्छे से अच्छे अंको के साथ उतीर्ण होनें की कामना की। परीक्षा भवन से निकलते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं का चेहरा प्रसन्नता से दमक रहा था जो इस बात का परिचायक था कि इस बार प्रश्न पत्र सरल एवं स्पष्ट थे एवं सभी संतुष्ट थे । बच्चो ने अपने विद्यालय एवं अपने अभिभावको को यह जानकारी भी दी कि उनकी तैयारी अच्छी है और वे अपने बोर्ड की परीक्षा अच्छे अंको से उत्र्तीण करेगें । इसके साथ बोर्ड द्वारा प्रसारित परीक्षा कार्यक्रम तालिका संलग्न की जाती है ।