Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पिछले दिनों माननीय सांसद राजेश रंजन के द्वारा ट्वीटर पर एवम् मीडिया में आर० जी० कर मेडिकल कॉलेज में महिला चिकित्सक की जघन्य हत्या के विरोध में देशव्यापी चिकित्सकों के आंदोलन के विरुद्ध दिऐ गये टिप्पणी को बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ ने दुर्भाग्यपूर्ण, गैर जिम्मेवाराना एवम् शर्मनाक माना है। माननीय सांसद की उक्त टिप्पणी कोलकत्ता जघन्य हत्याकांड के कुकर्मी अपराधियों को बचाने के प्रयास के अलावा अन्य कुछ प्रतीत नहीं होता है।
ऐसे समय में इस जघन्य हत्या एवं बलात्कार की घटना को लेकर सिर्फ चिकित्सकों में ही नहीं बल्कि आम जनता भी मर्माहत एवं दुखी है। इस असंवेदनशील बयान से ये स्पष्ट प्रतीत होता है कि माननीय सांसद चिकित्सकों के प्रति कितना दुर्भावना रखते है।
इतना ही नहीं पूर्व में भी माननीय सांसद के द्वारा चिकित्सकों के खिलाफ गैर जिम्मेदाराना विषवमन किया जाता रहा है। और इससे लगातार आम जनता मे चिकित्सकों की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जाता रहा है। बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ को अपेक्षा है कि माननीय सांसद इस तरह की भड़काऊ और अवांछनीय टिप्पणी से भविष्य में परहेज करेंगे, क्योंकि आपके ऐसे वक्तव्य से केवल चिकित्सकों की गरिमा धूमिल होता है, बल्कि आने वाले समय में आपके भड़काऊ बयान से चिकित्सा सेवा भी बाधित होने की संभवना बलवती होते रहती है।