Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 22 जुलाई 2025 — राजकीय महिला महाविद्यालय, गुलजारबाग में आज स्नातक सत्र 2025-28 की सेमेस्टर-1 की छात्राओं के लिए स्वागत एवं परिचय सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे के नेतृत्व में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी सहायक प्राध्यापकों ने भी इस आयोजन में भाग लेकर छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्या श्रीमती तेतरवे ने नवप्रवेशी छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के नियमों एवं अनुशासन की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्राओं से नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेने की अपील की और शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों के विकास पर भी बल दिया।
कार्यक्रम को विशेष बनाते हुए सेमेस्टर-4 की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिसमें स्वागत गीत, नृत्य और कविता पाठ शामिल थे। इससे वातावरण में ऊर्जा और उल्लास का संचार हुआ। सेमेस्टर-4 की छात्रा सुश्री वैष्णवी कुमारी ने पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।
महाविद्यालय की सभी सहायक प्राध्यापिकाओं ने मंच पर आकर अपना परिचय दिया और छात्राओं को महाविद्यालय के शैक्षणिक वातावरण, पुस्तकालय, लैब, परीक्षा प्रणाली, और विभिन्न छात्रसंघ गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। साथ ही उन्होंने छात्राओं को आत्मविश्वास, अनुशासन और परिश्रम के मूलमंत्र को अपनाने की प्रेरणा दी।
परिचय सत्र के माध्यम से छात्राओं को न केवल महाविद्यालय से जुड़ने का अवसर मिला, बल्कि एक सकारात्मक और प्रेरणादायक वातावरण में अपनी नई शैक्षणिक यात्रा आरंभ करने का मार्ग भी प्रशस्त हुआ।
Auto Amazon Links: No products found.