Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
जन औषधि दिवस के चौथे दिन एक कदम मातृ शक्ति की ओर का आयोजन पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू के कार्यालय में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पटना की महापौर श्रीमती सीता साहू ने कहा कि जन औषधि की दवा निर्धन परिवार के लोगों के लिए रामबाण की तरह है। उन्होनें कहा कि माननीय प्रधानमंत्री की यह योजना बहुत ही लाभदायक है। इस अवसर पर पटना की उप-महापौर श्रीमती रेशमी चद्रवंशी ने भी सभा को संबोधित करते हुए लोगों से आग्रह किया जन औषधि की दवा इस्तेमाल करनी चाहिए ।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती निधि माथुर ने किया।
जन औषधि ने नोडल ऑफिसर श्री संदीप कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम को उद्देश्य मातृ शक्ति एवं जन औषधि की दवाईयों का इस्तेमाल को बढ़ावा देना है उन्होनें जन औषधि मेडिकल स्टोर किस तरह खोला जाता है। इसकी विस्तार से चर्चा की प्रसिद्व समाजसेवी पवन केजरीवाल ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मातृ शक्ति एवं सभी संस्थाओं को धन्यवाद दिया इस अवसर पर भारत विकास विकलांग न्यास, मारबाड़ी महिला समिति, मारबाड़ी महिला मंच, रेड क्रॉस सोसाईटी, कल्याणी महिला मंच, रोटरी क्लव, मारबाड़ी सेवा समिति एवं लगभग 20 (बीस) संस्थाओं की भागीदारी रही।
इस अवसर पर वार्ड संख्या – 53 की वार्ड पार्षद किरण मेहता, वार्ड संख्या – 57 की गायत्री गुप्ता, वार्ड संख्या – 58 की श्वेता कुमारी, वार्ड संख्या – 59 की नीलम कुमारी, वार्ड संख्या – 62 की तारा देवी, वार्ड संख्या-64 की आवदा कुरैशी एवं बड़ी संख्या में शहर की मातृ शक्ति की भागीदारी उल्लेखनीय थी।