Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 1 अगस्त 2025 — पावरग्रिड, पूर्वी क्षेत्र-I, पटना के राजभाषा विभाग द्वारा आज शास्त्रीनगर स्थित उजाला ऑडिटोरियम में एक भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह साहित्यिक आयोजन हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार एवं सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्वी क्षेत्र-I के कार्यपालक निदेशक श्री अरिंदम सेनगुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने उद्घाटन संबोधन में उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा ही नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान की आत्मा है, और कविता इसके अभिव्यक्तियों का सबसे सुंदर माध्यम है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्तर के सुप्रसिद्ध कवियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा को और भी ऊँचाइयों तक पहुँचा दिया। पद्मश्री सुरेन्द्र शर्मा, दिनेश बावरा, डॉ. नताशा श्री, रोहित शर्मा एवं संजीव मुकेश जैसे चर्चित कवियों ने अपनी हास्य, व्यंग्य, श्रृंगार एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रचनाओं से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
श्रोता दीर्घा में मौजूद लोगों ने कवियों की प्रस्तुतियों पर जोरदार तालियों के साथ अपनी प्रतिक्रियाएं दीं। कवियों की वाणी ने न केवल मनोरंजन किया बल्कि सामाजिक संदेश भी दिए, जो सुननेवालों के दिलों को छू गए।
कार्यक्रम में पावरग्रिड, पूर्वी क्षेत्र-I के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस प्रकार का आयोजन न केवल हिंदी भाषा की समृद्धि को उजागर करता है, बल्कि एक सकारात्मक कार्यस्थल वातावरण के निर्माण में भी सहायक होता है।
पावरग्रिड द्वारा आयोजित यह कवि सम्मेलन साहित्य, कला और संस्कृति के क्षेत्र में संस्था की सशक्त भागीदारी का प्रमाण बनकर सामने आया है।
Auto Amazon Links: No products found.