Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 28 दिसंबर 2025।
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर रविवार को पटना के कंकड़बाग स्थित पीसी कॉलोनी के सेक्टर-4, पार्क संख्या–31 में राजकीय जयंती समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री रामपाल यादव, गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा सहित बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने भी स्वर्गीय अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
समारोह में बड़ी संख्या में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, जिन्होंने देश के विकास में स्वर्गीय अरुण जेटली के योगदान को याद किया। वक्ताओं ने उन्हें एक कुशल प्रशासक, प्रखर वक्ता और दूरदर्शी नेता के रूप में स्मरण किया।
इस अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती-पूजन किया गया तथा बिहार गीत एवं देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत हो गया।
Auto Amazon Links: No products found.