Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 6 जनवरी 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) से जुड़े मुद्दों को लेकर वामदल, कांग्रेस और राजद के विधायकों ने आज राज्यपाल से मुलाकात की। विधायकों ने बीपीएससी परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं और अभ्यर्थियों के हितों को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त कीं।
राज्यपाल से मिलने वाले विधायकों में सीपीएम विधायक सत्येंद्र यादव, राजद विधायक आलोक मेहता, भाई वीरेंद्र, रणविजय साहू और कांग्रेस विधायक राजेश राम शामिल थे। इनके साथ सीपीआई के रामबाबू, भाकपा माले के विधायक महबूब आलम और संदीप सौरव, साथ ही विधान पार्षद शशि यादव भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे।
विधायकों ने राज्यपाल से अनुरोध किया कि बीपीएससी परीक्षाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और अभ्यर्थियों की शिकायतों का समाधान निकाला जाए। उन्होंने सरकार से इस मुद्दे पर गंभीरता से कार्रवाई करने की मांग की।
मुलाकात के बाद विधायकों ने मीडिया को बताया कि राज्यपाल ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यह मुलाकात छात्रों और अभ्यर्थियों के हितों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
Auto Amazon Links: No products found.