Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
धमदाहा, 22 अक्टूबर 2024: बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने मीरगंज नगर पंचायत में आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान खुद झाड़ू उठाकर गलियों की सफाई की, जिससे बापू की स्वच्छता की कल्पनाएं सजीव होती दिखीं। उनके इस कदम से प्रेरित होकर सैकड़ों ग्रामीण भी स्वच्छता अभियान में शामिल हो गए, और देखते ही देखते एक सामाजिक क्रांति का अद्भुत दृश्य सामने आया।
मंत्री लेशी सिंह के नेतृत्व में ‘ग्राम गौरव यात्रा’ मीरगंज पहुंची, जहां उन्होंने अहले सुबह पर्यावरण सुरक्षा, स्वच्छता, और शराबबंदी के खिलाफ जन-जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान मंत्री स्वयं झाड़ू लेकर गांव की गलियों में उतरीं, साथ ही सैकड़ों प्रबुद्ध नागरिक और सामाजिक कार्यकर्ता भी इस मुहिम का हिस्सा बने।
स्वच्छता अभियान के बाद ‘जल-जीवन हरियाली मिशन’ के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों पौधे लगाए गए। मंत्री ने उपस्थित ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई और कहा, “धरती पर जीवन बचाने और आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ वातावरण देने के लिए हमें हरियाली को बढ़ाना होगा और अधिक से अधिक पेड़ लगाने होंगे।”
मंत्री लेशी सिंह ने स्वच्छता के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “स्वच्छता को नागरिक धर्म के रूप में अपनाना जरूरी है, तभी हम एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र की नींव रख सकते हैं। इसमें गांवों की महत्वपूर्ण भूमिका है।”
ग्राम गौरव यात्रा के तहत मंत्री ने सवैया आदिवासी टोला में भी स्वच्छता अभियान चलाया, जहां ग्रामीण महिलाएं भी उनके साथ सफाई अभियान में शामिल हो गईं। मंत्री ने महिलाओं को स्वच्छता और कुपोषण मुक्ति के प्रति जागरूक किया। अभियान के दौरान एक स्थानीय महिला ने मंत्री को सत्तू पीने का आग्रह किया, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और स्थानीय सत्तू का स्वाद चखा।
मंत्री के इस अभियान से सवैया गांव में रात्रि प्रवास, जनता दरबार और स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से उत्साहपूर्ण माहौल बना हुआ है, और ग्रामीणों में इस अभियान को लेकर भारी समर्थन देखा जा रहा है।