Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 20 जुलाई 2025 — सावन के पावन अवसर पर लायंस क्लब ऑफ़ पाटलिपुत्र आस्था के तत्वावधान में आज एक भव्य “सावन मिलन कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। यह आयोजन राजधानी के प्रतिष्ठित अस्पताल अक्षत सेवा सदन परिसर में किया गया, जिसकी मेज़बानी प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अमूल्य कुमार सिंह एवं डॉ. मनीषा सिंह ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत हरियाली और सावन के उल्लास से सराबोर माहौल में हुई। शहर के कई गणमान्य अतिथियों ने अपने परिवार सहित कार्यक्रम में सहभागिता की। आयोजन का संचालन क्लब के अध्यक्ष डॉ. कुमार राहुल, सचिव मेघा सिंह और कोषाध्यक्ष विकास कुमार ने सफलतापूर्वक किया।
इस अवसर पर क्लब की फर्स्ट लेडी स्मिति रेखा की उपस्थिति विशेष आकर्षण रही। साथ ही, कार्यक्रम में विशाल सिंह, डॉ. मानवेंद्र, डॉ. सुमन, खनक सिंह, माधवी, डॉ. सत्येंद्र शेट्टी, शशांक एल, मृत्युंजय सिंह, डॉ. ममता, डॉ. अर्नब, डॉ. चैतन्य, डॉ. मनोज सहित आस्था परिवार के अन्य सभी सम्मानित सदस्यों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
सावन मिलन के इस आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, गीत-संगीत और सामूहिक भोज का भी आयोजन हुआ, जिसने कार्यक्रम को और भी रोचक और जीवंत बना दिया। सभी उपस्थित लोगों ने सावन की हरियाली के प्रतीक के रूप में वृक्षारोपण का संकल्प लिया और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
डॉ. अमूल्य कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा, “प्रकृति के संरक्षण और हरियाली के विस्तार के लिए हर व्यक्ति को आगे आना चाहिए। वृक्षारोपण केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक उपहार है।”
कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ सामाजिक मिलन ही नहीं था, बल्कि पर्यावरण के प्रति जन-जागरूकता फैलाना भी था। सभी सदस्यों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने का प्रण लिया ताकि भावी पीढ़ी को स्वच्छ और हरा-भरा वातावरण मिल सके।
लायंस क्लब ऑफ़ पाटलिपुत्र आस्था द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सामाजिक, सांस्कृतिक और पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायी रहा।
Auto Amazon Links: No products found.