Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

नाला निर्माण कार्य में तेजी लाने एवं मानसून पूर्व कार्य पूर्ण करने का दिया गया निर्देश
पटना- 29 अप्रैल 2025
माननीय मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग श्री जीवेश कुमार एवं माननीय मंत्री पथ निर्माण विभाग श्री नितिन नवीन द्वारा मंदिरी एवं बाकरगंज नाले का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इन दोनों महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र के लाखों की आबादी को लाभान्वित करेगी। इसके साथ ही जलनिकासी की दीर्घकालिक समस्या का समाधान सुनिश्चित होगा।
कार्य में तेजी लाने का दिया गया निर्देश
बाकरगंज नाला – माननीय मंत्री द्वारा बाकरगंज नाला को जहां उद्योग भवन उमा सिनेमा के पास से देखा गया। वार्ड संख्या 28, 36, 37, 38 एवं 39 से होकर गुजरनेवाली यह महत्वपूर्ण परियोजना क्षेत्र की लाखों की आबादी को लाभान्वित करेगी तथा जलनिकासी की दीर्घकालिक समस्या का समाधान सुनिश्चित करेगी।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
मंदिरी नाला- मंदिरी नाला के काठपुल एवं बांस घाट डीपीएस के पास स्थलीय निरीक्षण किया गया। गौरतलब है कि इनकम टैक्स गोलंबर के पास से शुरू होने वाले मंदिरी नाले का जीर्णोद्धार और इसपर बनने वाले सड़क का काम तेजी से चल रहा है। 1289 मीटर लंबाई वाले नाला निर्माण से वार्ड संख्या 21, 24, 25, 26 और 27 को फ़ायदा होगा साथ ही सड़क निर्माण पूरा होने के बाद यातायात प्रवाह में आसानी होगी ।साथ ही बेली रोड से अशोक राजपथ तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
माननीय मंत्री द्वारा इस महत्त्वपूर्ण योजना की सतत निगरानी करने एवं कार्य की उच्च गुणवत्ता एवं समयबद्ध पूर्णता हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही मॉनसून पूर्व कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम नगर आयुक्त श्री अनिमेष पराशर एवं स्थानीय वार्ड पार्षदगण, स्मार्ट सिटी के पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Auto Amazon Links: No products found.