Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
फुलवारी शरीफ स्थित मध्य विद्यालय इशोपुर में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत आज पाककला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के कुल 30 रसोइयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक शिक्षा) श्री अमृत कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्रधानमंत्री पोषण योजना) श्रीमती सरस्वती कुमारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती गौहर अंजुम, प्रखंड साधन सेवी बिंदा कुमार, मध्य विद्यालय इशोपुर के प्रधानाध्यापक श्री राजेश कुमार द्विवेदी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौसा के प्रधानाध्यापक श्री प्रभाष कुमार और उत्क्रमित मध्य विद्यालय महुली के स्नातक शिक्षक श्री प्रदीप कुमार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। इस अवसर पर विजेता रसोइयों को प्रमाण पत्र और सम्मान राशि प्रदान कर उनके कौशल की सराहना की गई। कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य रसोइयों के पाक-कौशल को निखारने और उनके योगदान को प्रोत्साहित करना था।
4o