Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर रविवार को खाजपुरा स्थित आर्य भवन पहुंचे और पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद से शिष्टाचार भेंट की। दीघा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने पुष्प गुच्छ और अंगवस्त्र देकर दोनों नेताओं का स्वागत किया। 30 मिनट की मुलाक़ात के दौरान सभी ने एक दूसरे के साथ विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ीं स्मृतियां साझा कीं।
डॉ. चौरसिया ने वह जगह भी दिखाई जहां आपातकाल के दौरान आंदोलनकारियों की गुप्त बैठकें होती थीं और तत्कालीन केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीतियां तैयार की जाती थीं। इस दौरान मुख्यमंत्री यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री राम कृपाल यादव, गुजरात की पूर्व मंत्री माया कोडनानी, सहकार भारती के राष्ट्रीय महामंत्री दीपक चौरसिया, पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता व अन्य नेता उपस्थित थे।
मालूम हो, मोहन यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर अखिल भारतीय यादव महासभा के सम्मेलन में भाग लेने के लिए एक दिवसीय दौरे पर पटना आए थे।
Auto Amazon Links: No products found.