Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, अप्रैल 2025:
राजधानी पटना में आयोजित मिसेज ग्लोबल बिहार 2025-26 सीज़न-11 के ग्रैंड फिनाले में डॉक्टर कविता राउत ने मिसेज ग्लोबल बिहार का ताज अपने नाम कर लिया। वहीं पंखुड़ी फर्स्ट रनरअप और अलका मदेशिया सेकेंड रनरअप बनीं। साथ ही, दोनों को ब्रांड एनसी का ‘गुडविल ब्रांड एम्बेसडर’ भी घोषित किया गया।
यह कार्यक्रम ब्रांड एनसी और नारी नीति फाउंडेशन इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित होटल द औरम में आयोजित किया गया। रंग-बिरंगी रोशनी और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जैसे ही प्रतिभागियों ने मंच पर अपनी प्रस्तुतियाँ दीं, पूरा सभागार उत्साह और रोमांच से भर उठा।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें पटना की मेयर सीता साहू, IAS शशांक शेखर, श्रीपति त्रिपाठी, गीतकार नीतू नवगीत, वरिष्ठ पत्रकार संजीत मिश्रा, कुमार अरुणोदय, मृत्युंजय सिंह, सुषमा साहू और फैशन डिजाइनर व शो डायरेक्टर नीतीश चंद्रा मौजूद रहे।
फिनाले के लिए चुनी गई 10 प्रतिभागियों ने एथनिक राउंड में भारतीय पारंपरिक परिधानों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसके बाद कैजुअल राउंड में ‘शक्ति’ थीम के तहत महिलाओं ने नारी सशक्तिकरण को दर्शाया। टैलेंट राउंड और गाउन राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी कला, आत्मविश्वास और फैशन सेंस का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अंत में जजों द्वारा प्रतिभागियों से सवाल-जवाब किया गया, जिसमें सभी ने बेहद आत्मविश्वास के साथ उत्तर दिए।
फैशन शो के डायरेक्टर नीतीश चंद्रा ने बताया कि इस सीज़न के लिए देशभर के विभिन्न राज्यों से 275 से अधिक बिहारी महिलाओं ने ऑनलाइन ऑडिशन दिया था, जिनमें से 10 प्रतिभागियों का चयन ग्रैंड फिनाले के लिए किया गया। इन प्रतिभागियों में गृहिणी, डॉक्टर, बैंकर और मॉडल जैसी विविध पृष्ठभूमियों की महिलाएं शामिल थीं।
नारी नीति फाउंडेशन इंडिया की प्रबंध निदेशिका शारदा नीतीश चंद्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एक मंच प्रदान करना और उनके आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देना है। उन्होंने यह भी कहा कि संस्था आगे भी इसी तरह महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करती रहेगी।
कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माया शंकर, दिव्या सिंह, पूजा शर्मा, डॉ. बिंदा सिंह, ज्योति रानी, मधुबाला, शिल्पा सिंह, समीर परिमल, डॉ. मुक्ता, धृति, लक्ष्मी सिंह, रंजू, स्वाति कौशल, भानु नारायण सहित शहर के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
इस भव्य आयोजन ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि बिहार की महिलाएं प्रतिभा, आत्मविश्वास और परिष्कृत व्यक्तित्व की मिसाल बन रही हैं।