Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
राजकीय महिला महाविद्यालय गुलज़ारबाग, पटना में आज दिनांक 20.9.25 को ICWA(Inter College Women’s Association) के सहयोग से “वैश्विक ऊष्मीकरण और मानव” विषय पर “अंतर महाविद्यालय भाषण प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता ऑन लाइन माध्यम में आयोजित की गयी थी। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की कुल नौ प्रतिभागियों ने भाग लिया और पांच मिनट के समय में अपने विचारों की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने वैश्विक तापन और मानव पर पड़ने वाले उसके दुष्प्रभावों के बारे में बताया। वैश्विक तापन और जलवायु परिवर्तन जीवन के हर क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है। कार्यक्रम में बारी बारी से सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों को रखा। निर्णायक की भूमिका बी डी कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ० अमित कुमार ने निभाई। प्रतिभागियों में प्रथम स्थान पर पटना विमेंस कॉलेज की नूपुर सिन्हा , द्वितीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय,गुलजारबाग की अदिति पाण्डे और तृतीय स्थान पर पटना विमेंस कॉलेज की कुमारी सोनम रहीं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ० उषा यादव और डॉ० कुमारी निमिषा ने किया। कार्यक्रम में आई . सी . डबल्यू. ए. की समन्वयक डॉ० सेलीन क्रस्ता , डॉ० स्तुति प्रसाद, डॉ० प्रतिमा प्रसाद सहित महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं तथा बहुत सी छात्राएं शामिल थी।अंत में महाविद्यालय की प्राचार्या ने सभी को इस कार्यक्रम में जुड़ने का और ICWA का आभार ज्ञापित किया। कार्य क्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन से हुआ।
Auto Amazon Links: No products found.