Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
………………………………………………………….
देवी पद चौधरी शहीद स्मारक के (मिलर) उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना -1 के एनसीसी कैडेट्स ने स्वच्छता अभियान ,रोड सेफ्टी और पौधारोपण अभियान के तहत 28.09..2024 को इनकम टैक्स गोलंबर पर जागरूकता अभियान चलाया । इसकी अध्यक्षता वन बिहार आर्टि रेजेमेंट, एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजीव सिरोही (शौर्य चक्र) व प्राचार्य मदन बिंद, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के संयोजक श्री धीरज कुमार के साथ वालंटियर रमन कुमार,अभय कुमार क्लाइमेट एजेंडा के सदस्य मनीष सिंह ने की। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रत्येक कैडेट ने अपने नाम का एक पौधा लगाया और कहा कि पौधे उनके परिवार के सदस्य की तरह हैं तथा उनकी देखभाल करने का संकल्प भी लिया।
स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को जागरुक भी किया यह अभियान एनसीसी अधिकारी डॉ.अरुण दयाल की देखरेख में चलाया गया। उन्होंने बताया कि कैडेट्स ने अपने गांव व अपने घर के आसपास एक-एक पौधा लगाने तथा स्वच्छ रखने का भी संकल्प लिया। डॉ अरुण दयाल ने बताया कि कैडेट्स परेड के साथ-साथ सभी प्रकार की गतिविधियों में भाग लेते हैं। रोड सेफ्टी के दौरान साइकिल चलाने और पटना को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया। उसके बाद कैडेट्स ने ग्लोबल वार्मिंग पर एक रैली भी निकाली।
इस अवसर पर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर महेश कुमार, क्लाइमेट एजेंडा के सदस्य महेश सिंह ,कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के वालंटियर रमन कुमार अभय कुमार
विद्यालय के प्राचार्य मदन बिंद ने एनसीसी अधिकारियों और सभी कैडेट्स को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी ऐसी गतिविधियां आयोजित करने के लिए प्रोत्साहित किया।