Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
—————————-+
दानापुर, तकियापर निवासी श्री श्रद्धानंद सिंह जी के देहांत के पश्चात दधीचि देहदान समिति की पहल से परिवार ने नेत्रदान कराया। आज उनके आवास पर दधीचि देहदान समिति के सदस्यों द्वारा सुपुत्र अरुण क्रांति यादव को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया । स्मृतिशेष श्रद्धानंद जी की आखों सें कम से कम दो नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी एवं कल रात कन्हैया अग्रवाल,मनीष बनेटीया जी के सदप्रयास से एवं सुपुत्र पुनीत जालान,पंकज जालान, सचिन बंका के सहमति से भगवतनगर निवासी 72 वर्षीय श्री विनोद कुमार जालान का मरणोपरांत नेत्रदान किया गया।
समिति के महासचिव पदमश्री बिमल जैन जी ने उपस्थित परिजनों को अपने संबोधन में कहा कि मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होनें का श्रेष्ट तरीका है..नेत्रदान। आइये!नेत्रदान/अंगदान हेतु संकल्पित होकर पीड़ित मानवता की सेवा करे।
समिति के उपाध्यक्ष श्री अरुण सत्यमूर्ति ने शोक सभा में आए लोगों को आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस अंगदान की परम्परा को पुनर्जीवित करें तथा पीड़ित मानवता कि सेवा में अपना योगदान दे।
इस अवसर पर समिति के सदस्यगण,संजीव यादव,प्रोo मनोजजी,आनंद प्रधान,गोविंद कनोडीया जी ने पुष्पाजंलि अर्पित कर विनयाजंलि अर्पित की ।
Auto Amazon Links: No products found.