Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

16.12.25 जगत नारायण रोड,पटना निवासी श्रीमती बिना सिपानी जी का देहांत के पश्चात दधीचि देहदान समिति की पहल से परिवार ने नेत्रदान कराया। आज नेत्रदानी परिवार के आवास पर दधीचि देहदान समिति के महासचिव पद्मश्री बिमल जैन सदस्यगण श्री अरुण सत्यमूर्ति,मुकेश हिसारिया, सुषमा साहू,विनीता मिश्रा, गोविंद कानोडीया जी द्वारा धार्मिक,परोपकारी परिवार को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र से सैकड़ो की संख्या में मौजूद लोगों के बीच सुपुत्र गणेश जैन,मनोज जैन जी को सम्मानित किया गया। नेत्रदानी बिना सिपानी जी की आखों सें कम से कम दो से तीन नेत्रहीनों को दृष्टि मिल सकेगी।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
समिति के लोगों द्वारा शोक सभा में आए लोगों से आह्वान किया की महर्षि दधीचि कि इस अंगदान की परम्परा को पुनर्जीवित करें तथा पीड़ित मानवता कि सेवा में अपना योगदान दे। मृत्यु सुनिश्चित है परन्तु मृत्यु के पश्चात भी अमर होनें का श्रेष्ट तरीका है..नेत्रदान।
समिति के अध्यक्ष श्री गंगा प्रसाद एवं महासचिव पद्मश्री बिमल जैन ने लोगो से आह्वान किया कि आइये! नेत्रदान/अंगदान हेतु संकल्पित होकर पीड़ित मानवता की सेवा करे।
इस अवसर पर समिति के लोगों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर विनयाजंलि अर्पित की ।
नेत्रदान/अंगदान का संकल्प पत्र भरने के लिए संपर्क नंबर 8084053399
Auto Amazon Links: No products found.