Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 10-03- 2024 को बिहार नेत्रहीन परिषद द्वारा आयोजित खेलकूद एवं क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न हुआ| आज ऐथलिट प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमे रेस प्रतियोगिता में वरीय स्तर पर बलकरण व कन्हैया कुमार प्रथम (राजकीय नेत्रहीन विद्यालय कदमकुआं) द्वितीय स्थान पर रुपक रंजन मुजफ्फरपुर एवं तृतीए पुरस्कार सतीश कुमार राजकीय नेत्रहीन विद्यालय कदमकुआं पटना | जूनियर श्रेणी में दीपक कुमार प्रथम (राजकीय नेत्रहीन विद्यालय कदमकुआं) अभिषेक कुमार द्वितीय राजकीय नितिन विद्यालय कदमकुआं पटना एवं विशाल कुमार तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया| लड़कियों में सीनियर ग्रुप में गीता महतो प्रथम पुरस्कार (झारखंड राज्य ) पाकी प्रजापति द्वितिय पुरस्कार एवं गीता कुमारी तृतीय पुरस्कार (अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय) शोर्ट पुट में प्रथम पुरस्कार बलकरण कुमार एवं द्वितीय पुरस्कार कन्हैया कुमार ( पटना नेत्रहीन विद्यालय कदमकुआं एवं तृतीय पुरस्कार चंदन कुमार (पटना नेत्रहीन विद्यालय कदमकुआं) |
शोर्ट पुट लड़कियों का प्रभा कुमारी झारखंड प्रथम द्वितीय पुरस्कार मनीषा कुमारी (अंतर्ज्योति बालिका विद्यालय ) एवं तृतीय पुरस्कार प्रीति कुमारी झारखंड
साथ ही आज बिहार और झारखंड के बीच क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | जिसमें झारखंड की टीम विजय हुई और संयुक्त रुप से विमला शांडिल्य एवं रितिमा को मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार घोषित किया गया | इस अवसर पर रमेश प्रसाद सिंह चेयरमैन प्रोजेक्ट कमेटी ने अपने संबोधन में सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी जो खिलाडी कोइ स्थान प्राप्त नही किए उन्हें सांत्वना दी| उन्होंने कहा कि खिलाडी कभी भी हतोत्साहित नहीं हो चाहे वो विराजित खिलाडी हो या सामान्य खिलाडी हो | इस अवसर पर बिहार नेत्रहीन परिषद् के महासचिव रविंद्र प्रसाद सिंह ने खिलाड़ियों की उज्जवल भविष्य की कामना|