Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 30 दिसंबर 2024: बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल श्री अरिफ मोहम्मद खान का सोमवार को राजभवन में भव्य स्वागत किया गया। माननीय राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने राजभवन, पटना में उनकी अगवानी की। इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव श्री रॉबर्ट एल. चोंग्थू और राजभवन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।



Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
इससे पहले, श्री खान के पटना हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उप मुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष श्री नंद किशोर यादव, और बिहार मंत्रिपरिषद के विभिन्न सदस्यों ने उनका स्वागत किया।



मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, राज्यपाल के प्रधान सचिव सहित अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने भी श्री खान का अभिवादन किया। पटना हवाई अड्डे पर श्री खान को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।

राजभवन पहुंचने पर नवनियुक्त राज्यपाल ने सभी अधिकारियों और कर्मियों से भेंट की। इस अवसर पर राजभवन परिसर में एक उत्साहजनक माहौल था। श्री खान को बिहार की संस्कृति और आतिथ्य का परिचय देते हुए उनके स्वागत में विशेष इंतजाम किए गए।