Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
सांवरिया तुमको किसने सजाया है तुझे सुंदर से सुंदर गजरा पहनाया है। तुम झोली भर लो भक्तों रंग और गुलाल से होली खेलागा आपा बाबा श्याम से। बाबा श्याम के दरबार में मची रे होली बाबा श्याम के जैसे अनेक भजनों से आज संपूर्ण सिटी क्षेत्र भक्ति में हो गया मौका था श्री श्याम सेवा प्रचार समिति के तत्वाधान में आयोजित सोलवा श्री श्याम फागुन निशान महोत्सव के प्रथम दिन का खाटू वाले श्री श्याम प्रभु का अलौकिक शृंगार 56 भोग अखंड ज्योति इत्रों की खुशबू अपने आप में अलग छटा भी विखेर रहा था
आचार्य महेंद्र भारती की देखरेख में मुख्य यजमान राजेश रंजन शर्मा स पत्नी आकृति शर्मा द्वारा गणेश वंदना के साथ पूजा प्रारंभ की गई खाटू वाले श्री श्याम प्रभु को रोली अक्षत लौंग इलायची काजू बादाम मोरपंखी गुलाब की पंखुड़ियां से मैसूर के कलाकारों द्वारा बाबा का दरबार सजाया 251 महिलाओं द्वारा सामूहिक अखंड ज्योति पाठ किया गया जिसे स्वर दिया श्याम भक्त गौरी शंकर सुल्तानिया एवं आशीष शर्मा ने भजन संध्या में कोलकाता के अमोल शुभम पाराशर एवं मध्य प्रदेश से आई कनिका ग्रोवर ने भजनों की रस गंगा बहाई श्याम भक्त ढोल और चांग के नगौरो के बीच झूम झूम कर नाच नाच कर बाबा को रिझा रहे थे
और साथ ही हारे के सहारे की जय कार लगा रहे थे महोत्सव में बिहार विधान सभा के अध्यक्ष नंद किशोर यादव पटना की महापौर सीता साहू ने हाजिरी लगाई महोत्सव को सफल बनाने में मुख्य संस्थापक संजय गोयनका अध्यक्ष सुरेश सुल्तानिया महासचिव श्रवण सुल्तानिया प्रकाश खेतान आत्म बागला संजीव देवड़ा सुशील झुनझुनवाला राजकुमार मोदी राहुल चौधरी प्रकाश मोदी राजाराम शर्मा पीयूष सराफ नितिन डीडवानिया सुमित पोद्दार सक्रिय थे कल दोपहर 12:00 बजे बाबा का निशान शोभायात्रा सनातन धर्म सभा भवन से निकलकर नगर भ्रमणकर मंगल तालाब के पास समाप्त होगी