Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
मैंने प्रभु और गुरु होकर भी धोए पैर तुम्हारे|दिनांक 28 मार्च 2024 को पादरी की हवेली स्थित महागिरजाघर में मिस्सा पूजन का आयोजन किया गया था जिसमें प्रभु ईसा मसीह के द्वारा दी गई शिक्षा का स्मरण कर पटना सिटी के ईसाई भाई बहनों ने पूजा विधि में हिस्सा लिया।इस पुण्य गुरुवार के दिन प्रभु ईसा मसीह ने कई साल पहले अपने सारे माननेवालों को यह शिक्षा दी कि चाहे कोई भी हो,अमीर या गरीब, किसी भी रुतबे का हो, पर हर किसी को हमें एक सामान समझना चाहिए और इसी को दर्शाने के लिए प्रभु ईसा मसीह ने अपने 12 चेलों के पैर धोए थे।इस महान शिक्षा के लिए सिर्फ ईसाई समुदाय नही बल्कि दुनिया के हर धर्म के लोग प्रभु ईसा मसीह को गुरु के रूप में मानते हैं और उनकी शिक्षा को सर्वोपरि रखते हैं।
आज के ही दिन उन्होंने दुनिया को प्रेम का एक सबसे बड़ा उदाहरण दिया और यह शिक्षा दी एक गुरू भी अपने अहम को त्याग कर अगर अपने सेवक को अपने समान बराबरी का दर्जा दे तो वह ना सिर्फ उनका दिल जीत सकता है बल्कि विश्व में प्रेम और भाईचारे का अद्भुत उदाहरण बन सकता है।मिस्सा बलिदान को पल्ली पुरोहित फादर प्रवीण और सहायक पुरोहित फादर प्रदीप ऐवम फादर सुरेश ने चढाया | इस कार्यक्रम में अल्पसंख्याक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री एम्ब्रोस पैट्रिक, अभिषेक पैट्रिक, पूजा एंन शर्मा,विक्टर अलफोंस, जॉर्ज पीटर, साइमन पीटर, कांता अलफोंस, रिचर्ड रंजन , एडवर्ड अल्फोंस, चार्ल्स अल्फोंस, अग्नेस जेरेमी ,अजीता कुजूर,अल्बर्ट माइकल , क्लेटस किस्पोट्टा, रोजमंड जेरेमी, बैसिल लकड़ा, सनी के वी, एंथोनी राज सहित अन्य लोग मौजूद रहे।