Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
विकास से ही पटना साहिब की पहचान
बिहार विधानसभा अध्यक्ष ने पटना साहिब में 7 करोड़ 20 लाख 41 हजार की 5 योजनाओं का किया कार्यारंभ
विकास की रोशनी से जगमगाएंगे पटना सिटी का वार्ड 56
पटना सिटी, 23 सितंबर। पटना सिटी में विकास की नयी बयार बह रही है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष सह स्थानीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव के नेतृत्व में पटना साहिब का हर वार्ड विकास की रोशनी से जगमगा रहा है। विकास की रफ्तार लगातार जारी है। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को 7 करोड़ 20 लाख 41 हजार रुपये की 5 योजनाओं का कार्यारंभ किया। ये 5 योजनाएं वार्ड संख्या 56 में कार्यान्वित की जा रही हैं।
योजनाओं के कार्यारंभ करने के मौके पर श्री यादव ने कहा कि पटना साहिब के लिए कार्य करते समय बहुत ही सुखद अनुभूति होती है। ऐसा लगता है जैसे अपने घर-परिवार के लिए कार्य कर रहा हूं। मैं पटना साहिब के विकास में कभी कमी आने नहीं दूंगा। विकास की यह रफ्तार और तेज होगी। आप लोगों ने मुझे जो स्नेह और सम्मान दिया है, उससे में अभिभूत हूं। आपका बेटा, आपका यह भाई हर सुख-दुख हमेशा आपके साथ रहेगा। इस मौके पर महापौर श्रीमती सीता साहू, उपमहापौर श्रीमती रेशमी चंद्रवंशी के अलावा वार्ड पार्षद श्रीमती किसमती देवी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम सिंह मंडल, भाजपा के कार्यकर्ता एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।
Auto Amazon Links: No products found.