Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना- 27 फरवरी 2025
शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए निरंतर कार्य किये जा रहे है। मॉनसून पूर्व नाला उड़ाही निरंतर की जा रही है। इसके साथ ही नगर आयुक्त एवं पदाधिकारियों द्वारा नाले का पैदल भ्रमण कर जमीनी स्तर पर कार्य की जांच की जा रही है। निरीक्षण के क्रम में पैदल बेउर मोड़ से लेकर मीठापुर सम्प हाउस से श्री निवास टावर, नंदलाल छपरा मोड़ तक न्यू बाईपास नाले की नाला उड़ाही, सिल्ट उठाव एवं सफाई की जांच की गई। नगर आयुक्त द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, कंकड़ाग अंचल को उड़ाही के उपरांत नाले के किनारे जहाँ-जहाँ सिल्ट रखा गया है उसे अविलम्ब हटवाने का निदेश दिया गया। साथ ही नगर आयुक्त महोदय द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, कंकड़बाग अंचल को न्यू बाईपास नाले के छूटे हुए अंश लगभग 1050 मी0 जो मेट्रो निमार्ण गतिविधियों एवं अन्य कारणों से नहीं की जा सकी उसकी उड़ाही भी अविलम्ब कराने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण के क्रम में की गई बिन्दुवार जांच
नूतन राजधानी अंचल
निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त द्वारा देखा गया कि बायपास पर सीएनडी वेस्ट जगह जगह है जिसे हटाने एवं बायपास को सीएडी वेस्ट मुक्त करने का निर्देश दिया गया।
कंकड़बाग अंचल
निरीक्षण के दौरान वार्ड 17 एवं वार्ड 18, वार्ड 46 के पार्षद, अपर नगर आयुक्त एवं कार्यपालक पदाधिकारी, कंकड़बाग अंचल के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। निरीक्षण के समय मेट्रो रेल के प्रतिनिधि, बुडको अभियंता, कंकड़बाग प्रमंडल, पटना नगर निगम के अभियंता, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर प्रबंधक एवं मुख्य सफाई निरीक्षक उपस्थित थे।