Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 21 से 23 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम,एसडीओ रोड,हाजीपुर में आयोजित होने वाली 30 वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरुष व महिला ) में भाग लेने वाली पुलिस एकेडमी,पटना टीम की घोषणा कर दी गयी है। टीम की घोषणा करते हुए पुलिस एकेडमी,पटना के सचिव अलाउद्दीन अंसारी ने बताया कि बॉल बैडमिंटन टीम को अमरेश झा,निदेशक,अंविशा रियल स्टेट डेवलपर्स प्रा.लि.राँची ( झारखंड ) की ओर से पोशाक प्रदान किया गया। घोषित टीम इस प्रकार है :-
पुरूष वर्ग – दीपक प्रकाश रंजन ( कप्तान ),बादल कुमार,राहुल कुमार, संटू महाराज,नितीन कुमार,कुंदन कुमार,शशिकांत,प्रशांत राज,आकाश कुमार,मोनू कुमार।
प्रशिक्षक-सह-प्रबंधक – अलाउद्दीन अंसारी।
महिला वर्ग – चांदनी खातून ( कप्तान ),पिंकी कुमारी,हर्षिता,खुशी कुमारी,दिव्या कुमारी,मुस्कान कुमारी,सलोनी कुमारी,अर्चना कुमारी,अंकिता कुमारी।
प्रशिक्षक-सह-प्रबंधक – राकेश रंजन।