Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 26 दिसम्बर।
तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना (तख्त पटना साहिब) में साहिब श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज का पावन प्रकाश पर्व 25 से 27 दिसम्बर तक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को एक भव्य और ऐतिहासिक महान नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
नगर कीर्तन का शुभारंभ गुरुद्वारा गायघाट से हुआ, जो देर शाम तख्त पटना साहिब पहुंचकर संपन्न हुआ। इससे पूर्व गुरुद्वारा गायघाट में पिछले दो दिनों से चल रहे श्री अखण्ड पाठ साहिब की पूर्णाहुति के पश्चात विशेष दीवान सजाए गए। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में तथा पांच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन निकाला गया।


नगर कीर्तन में तख्त पटना साहिब के जत्थेदार सिंह साहिब ज्ञानी बलदेव सिंह जी, एडिशनल हेड ग्रंथी दलीप सिंह, गुरदयाल सिंह, तख्त कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही, महासचिव इन्द्रजीत सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष लखविन्दर सिंह, उपाध्यक्ष गुरुविन्दर सिंह तथा सदस्य हरपाल सिंह जोहल विशेष रूप से शामिल हुए।

नगर कीर्तन की शुरुआत तख्त साहिब के प्रबंधकों द्वारा आकाश में गुब्बारे छोड़कर की गई। इस दौरान शबदी जत्थों के मधुर कीर्तन, स्कूलों के बच्चों की प्रस्तुतियां, बैंड-बाजे और गतका पार्टियों ने संगत को गुरु भक्ति और उत्साह से सराबोर कर दिया। नगर कीर्तन के मार्ग में श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।

इस अवसर पर तख्त साहिब कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही एवं महासचिव इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि देश-विदेश से आने वाली संगत के लिए आवास, लंगर, परिवहन, सुरक्षा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

उन्होंने बताया कि 27 दिसम्बर को अमृत वेला से लेकर देर रात गुरु महाराज के प्रकाश समय तक विशेष दीवान सजाए जाएंगे। तख्त पटना साहिब में चल रहे इस पावन आयोजन को लेकर संगत में विशेष उत्साह और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है।
Auto Amazon Links: No products found.