Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधियों की सभा आज पटना दरोगा राय पथ पे अवस्थित भारत सेवक समाज संस्थान के सभा कक्ष में हुआ जिसमें 1100राज्य प्रतिनिधियों में से 850प्रतिनिधियों ने भाग लिया और 30 जून को पटना के बापू सभागार में जिस तरीके से संघठन के लोकतंत्र का चीरहरण किया गया था उसका करारा जवाब दिया राज्य प्रतिनिधियों के सभा में अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के द्वारा नियुक्त प्रवेक्षक राष्ट्रीय सचिव श्री संजय कुमार मिश्रा एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव श्री उमाशंकर सिंह के प्रवेक्षण में हुआ।
आज निर्वाचन पदाधिकारी श्री लाल बहादुर यादव एवं श्री मुरलीधर सिंह के द्वारा नवनिर्वाचित प्रदेश कार्यसमिति का गठन किया गया। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष -श्री जयराम शर्मा
प्रदेश उपाध्यक्ष वरीय )- 1श्री सूर्य नारायण यादव,
2.श्री नागेंद्र नाथ शर्मा,
उपाध्यक्ष -1.उमेश कुमार सिंह,
2.राम दुलारी देवी, 3.रामवली राय,
महासचिव -श्री दिनेश कुमार सिंह,
उप महासचिव -1.पवन कुमार प्रतापी,
2.मो. कुदूस,
सचिव -1.आनंद मिश्रा,
2.कुमार संजय प्रताप,
3.अंजना सिंह
कार्यालय सचिव -विनोद कुमार राम,
कोषाध्यक्ष -रंजन कुमार सिंह,
संघठन सचिव -विनोद कुमार राम,
अंकेक्षक -यतीन्द्र कुमार चौबे,
मिडिया प्रभारी -वीरेंद्र कुमार,
प्रवक्ता -इंद्र भूषण।
नव निर्वाचित अध्यक्ष ने पद ग्रहण करने के बाद सभा कों सम्बोधित करते हुए कहा की बिहार के शिक्षकों ने मठधीश को चुनौती देते हुए लोकतंत्र को स्थापित किया है मेरा दायित्व है की बिहार में सभी शिक्षकों की हित की बात करना और उनके अधिकार की लड़ाई लड़ना जिसके लिए मैं सदा समर्पित रहूंगा।
प्रदेश महासचिव ने कहा की बिहार के शिक्षकों की विभिन्न समस्याओ कों खत्म करने के लिए बहुत जल्द बिहार में एक शिक्षक यात्रा प्रारम्भ किया जाएगा और टुकरो में बटे हुए शिक्षकों कों एक साथ लाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया जाएगा, पुरानी पेंशन, शिक्षक ट्रांसफर,समय सारणी छुट्टी कटौती के समस्याओं कों हल करवाना मेरी पहली प्राथमिकता रहेगा.
Now retrieving the price.