Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 26 जुलाई 2025 — राजधानी पटना स्थित रविंद्र भवन के सभागार में शनिवार को “प्रतिभा सम्मान समारोह – 2025” का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा (बिहार बोर्ड एवं सीबीएसई) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हजारों छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया।
समारोह का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सभापति श्री अवधेश नारायण सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ किया। उन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को मेहनत, अनुशासन और संस्कार से परिपूर्ण शिक्षा के माध्यम से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद श्री नीरज कुमार ने विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व बताया और इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस आयोजन में संस्कार ग्रुप ऑफ स्कूल्स की छात्राओं ने स्वागत गान और गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया, वहीं मिथिला की पारंपरिक झिझिया नृत्य ने उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह ने की जबकि मंच संचालन सचिव श्री प्रेम रंजन कुमार ने किया।
विशिष्ट अतिथियों में पूर्व कुलपति एवं ख्यातिप्राप्त गणितज्ञ प्रो. डॉ. के. सी. सिन्हा, ज्योतिपुंज फाउंडेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. अभिषेक सिंह तथा बिहार पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री मृत्युंजय कुमार सिंह शामिल रहे। प्रो. सिन्हा ने कहा कि छात्रों के उत्साह और प्रतिभा को देखकर उन्हें अपने विद्यार्थी जीवन की स्मृतियाँ ताजा हो जाती हैं। डॉ. अभिषेक सिंह ने बच्चों को भविष्य के भारत का निर्माता बताया और आयोजकों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले शिक्षाविदों को “शिक्षा रत्न” सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर बेंचमार्क एडवाइजरी काउंसलिंग पार्टनर तथा जीएनआईओटी संस्थान पार्टनर के रूप में मौजूद रहे। जीएनआईओटी के एडमिशन निदेशक मनीष कुमार मोहन ने कहा कि उनकी संस्था तकनीकी शिक्षा में नवाचार की दिशा में कार्यरत है।
संस्कार स्कूल समूह के सचिव एवं एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री परशुराम सिंह ने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में अनुशासन और संस्कार का समावेश ही बच्चों को बेहतर नागरिक बनाएगा। अध्यक्ष डॉ. डी. के. सिंह, सचिव श्री प्रेम रंजन, कोषाध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. एस. एम. सोहेल सहित संगठन के अन्य पदाधिकारियों — श्री मनन सिंहा, रघुवंश कुमार, डॉ. उदय कुमार सिंह आदि ने संयुक्त रूप से सभी अतिथियों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
समारोह के अंत में सचिव श्री प्रेम रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी सहभागी संस्थाओं, अतिथियों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त किया तथा समापन की घोषणा की। इस आयोजन ने न केवल विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया, बल्कि शिक्षा और संस्कृति के समन्वय की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की।
Auto Amazon Links: No products found.