Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 28 जून 2025:
पटना विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रतिष्ठित संस्थान पटना विमेंस कॉलेज में 28 जून को कार्मेल हॉल में तीन नए शैक्षणिक कार्यक्रमों — एम.ए. इन हिस्ट्री, एम.ए. इन इकोनॉमिक्स और बी.एससी. (ऑनर्स) इन क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स — के शुभारंभ अवसर पर एक विशेष उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
इस समारोह में बिहार सरकार के शिक्षा विभाग तथा मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के सचिव श्री अजय यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे मुख्य अतिथि श्री अजय यादव, कॉलेज की प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी., सिस्टर जूसी ए.सी. (सुपीरियर, अविला कॉन्वेंट), डॉ. सिस्टर सेलिन क्रास्ता ए.सी. (विभागाध्यक्ष, इतिहास), डॉ. जरीन फातिमा (विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र), डॉ. शाज़िया सै़न (समन्वयक, क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स) और तीन छात्र प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से संपन्न किया।
प्राचार्या डॉ. सिस्टर एम. रश्मि ए.सी. ने मुख्य अतिथि को पौधा और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह तीनों नए पाठ्यक्रम कॉलेज के शैक्षणिक विस्तार और गुणवत्ता की दिशा में एक अहम उपलब्धि हैं। उन्होंने इन पाठ्यक्रमों की स्थापना में योगदान देने वाले शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष रूप से आभार प्रकट किया।
इसके बाद तीनों विभागों की प्रमुख — डॉ. सिस्टर सेलिन क्रास्ता, डॉ. जरीन फातिमा और डॉ. शाज़िया सैन — ने मंच से छात्राओं को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में तीनों नए कोर्स की छात्र प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और कॉलेज द्वारा दिए जा रहे अवसरों के लिए आभार व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि श्री अजय यादव ने कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता, अनुशासन और सांस्कृतिक गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि पटना विमेंस कॉलेज ने राज्य में महिला शिक्षा को सशक्त और सम्मानजनक स्थान दिलाया है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि समाज सेवा और नेतृत्व में भी अग्रणी भूमिका निभाएं।
कार्यक्रम का संचालन कमलजीत कौर, सहायक प्राध्यापिका (अर्थशास्त्र विभाग) ने किया और धन्यवाद ज्ञापन सिद्धांत पाराशर, सहायक प्राध्यापक (क्लिनिकल न्यूट्रिशन एंड डाइटेटिक्स) ने प्रस्तुत किया।
इस सफल आयोजन ने न केवल कॉलेज के शैक्षणिक दायरे का विस्तार किया, बल्कि छात्राओं को उच्च शिक्षा के नए अवसर प्रदान कर एक प्रेरणादायक उदाहरण भी प्रस्तुत किया।
Auto Amazon Links: No products found.