Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज दिनांक 22 जुलाई 2025 को जीज़स एण्ड मेरी एकैडमी हाजीगंज, कैमाशिकोह, पटना सिटी के छात्र-छात्राओं के बीच भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार के उपलक्ष में राखी प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें कक्षा 3 से लेकर 10 तक के बच्चों नें बढ़ चढ़कर कर भाग लिया
और अपने हाथों से राखी बनायी। कार्यक्रम में निर्णायक मंडली के रूप में इनर व्हील क्लब ऑफ पटना सिटी की अघ्यक्ष रीता रस्तोगी, सदस्या तराना मौजूद थी, वही रोटरी पटना सिटी सम्राट से रो0 पूजा शर्मा एवं रो0 लता कपूर मौजूद रही और उनलोगो ने बच्चों को राखी त्योंहार के महत्व के बारे में बताया। राखी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग से प्रथम पुरस्कार इरम फातिमा को द्वितीय पुरस्कार समर राज को एवं तृतीय पुरस्कार अर्चित सिंह को मिला,
सब सनियर ग्रुप से प्रथम पुरस्कार परिधि जयसवाल को द्वितीय पुरस्कार क्रिश कुमार को एवं तृतीय पुरस्कार मायरा पैट्रिक को मिला तथा सिनियर ग्रुप से प्रथम पुरस्कार अदिती टंडन को द्वितीय पुरस्कार माही को एवं तृतीय पुरस्कार रागिनी गुप्ता को मिला । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की प्राचार्या पूजा एन शर्मा के नेतृत्व में शिक्षिका अर्चना ठाकुर एवं गीतांजलि वर्मा ने किया ।
Auto Amazon Links: No products found.