Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
फतुहा, पटना | रविवार, अप्रैल 2025:
राजद (राष्ट्रीय जनता दल) की ओर से फतुहा विधानसभा क्षेत्र के सोनावां स्थित एक उत्सव हॉल में प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पटना सदर ग्रामीण क्षेत्र के प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव ने की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे स्थानीय विधायक डॉ. रामानंद यादव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी 2025 विधानसभा चुनाव को लेकर उत्साह भरा संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “इस बार बिहार की सत्ता परिवर्तन तय है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में नई सरकार बनेगी और यह सरकार युवाओं को रोजगार देने वाली सरकार होगी।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे किसी भी दल या व्यक्ति के बहकावे में न आएं और पार्टी के सिद्धांतों के प्रति एकजुट रहकर काम करें।
इसके साथ ही फतुहा विधानसभा क्षेत्र के कोठिया स्थित एक अन्य उत्सव हॉल में आयोजित सम्मेलन के दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने विधायक डॉ. रामानंद यादव को साल और माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजद के जिला महासचिव भोला सिंह, अरविंद यादव, डॉ. उमेश यादव और रामजतन राय सहित जल्ला क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे। सम्मेलन में पार्टी की आगामी रणनीतियों पर भी चर्चा की गई और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने 2025 के चुनाव में राजद को विजयी बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का संकल्प लिया।