Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
Patna, 06 अप्रैल 2025 | विशेष संवाददाता
राजधानी Patna का डाकबंगला चौराहा रविवार की शाम Ramnavami के पावन अवसर पर आस्था, उल्लास और श्रद्धा से सराबोर नजर आया, जब मुख्यमंत्री Nitish Kumar स्वयं श्री श्री Ramnavami शोभा यात्रा अभिनन्दन समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने न सिर्फ भव्य शोभा यात्रा का स्वागत किया, बल्कि RAM भक्तों की श्रद्धा को सम्मान देते हुए आरती भी की और आयोजकों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री Nitish Kumar के पहुंचने पर डाकबंगला चौराहा ‘जय श्री Ram’ के नारों से गूंज उठा। बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने भी लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया और राज्यवासियों को Ramnavami की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि “Ramnavami हमारी सांस्कृतिक परंपरा, मर्यादा और नैतिक मूल्यों की पहचान है। भगवान Shri Ram का जीवन हमें कर्तव्य, त्याग और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।”
इस कार्यक्रम में राज्य और केंद्र सरकार के कई बड़े नेता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद संजय कुमार झा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार जायसवाल, सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, पटना नगर निगम की मेयर श्रीमती सीता साहू, जदयू के प्रदेश महासचिव कमल नोपानी, बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार समेत आयोजन समिति के सदस्य, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक प्रतिनिधि और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।
इस अवसर पर मंच से वक्ताओं ने Ramnavami के आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला। डाकबंगला चौराहे से निकलने वाली शोभा यात्रा में सजे-धजे झांकियां, बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़े और रामभक्ति में लीन श्रद्धालु आकर्षण का केंद्र बने रहे। शोभा यात्रा में भगवान Shri Ram, माता सीता, लक्ष्मण और हनुमान जी की जीवंत झांकियां प्रस्तुत की गईं, जिन्हें देखने के लिए सड़कों के दोनों ओर भारी भीड़ उमड़ी रही।
आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री Nitish Kumar का स्वागत पारंपरिक अंगवस्त्र भेंट कर किया और राज्य सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों को प्रोत्साहन देने के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और लोगों में भाईचारे, सहिष्णुता व आस्था की भावना को मजबूत करते हैं।
Ramnavami के इस भव्य आयोजन ने Patna को एक आध्यात्मिक नगर के रूप में परिवर्तित कर दिया, जहाँ धर्म, संस्कृति और सामाजिक समरसता का अनूठा संगम देखने को मिला। सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के बीच शांतिपूर्ण और भव्य ढंग से यह उत्सव संपन्न हुआ।
इस शुभ अवसर ने न केवल श्रद्धालुओं को भगवान RAM की भक्ति में डुबोया, बल्कि Patna के सामाजिक ताने-बाने को और भी सशक्त किया।