Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
01 मई, 2025, पहाड़ी, पटना स्थित भारत विकास एवं संजय आनंद विकलांग
अस्पताल में दिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम उपकरण वितरण एवं विकृति के शिकार बच्चों के
लिए प्लास्टर शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. सत्यजीत
सिंह, चेयरमैन, रूबन मेमोरियल अस्पताल ने अपने संबोधन में कहा कि पीड़ित दिव्यांगजनों
की सेवा का अद्भूत मंदिर है। यहाँ की सभी सेवाओं का निःशुल्क होना भी अनूठा है । विशिष्ट
अतिथि के रूप में मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रविशंकर सिंह ने कहा कि
मैं पहली बार इस अस्पताल में आया हूँ । निर्धन दिव्यांगजनों के लिए यह अस्पताल आशा की
किरण है।
इस शुभ अवसर पर मैक्स अस्पताल, दिल्ली से आये डॉ. विवेक वर्मा अस्पताल की
सेवाओं को देखकर अभिभूत थे । वे ऑथोपेडिक कैंसर से संबंधित बिमारी के एक बड़े डॉक्टर
हैं। उन्होंने महीने में एक दिन ओ.पी.डी. करने की स्वीकृति दी है।
आज के शिविर का प्रायोजन पुण्यश्लोक नरेश चंद्र जैन की पंचम पुण्य स्मृति में सुपुत्र
श्री जयदीप जैन एवं समस्त परिवार और पुण्यश्लोक श्रीमती सरस्वती दीक्षित जी की स्मृति
में उनके समस्त परिवार द्वारा प्रायोजित था। श्री जयदीप जैन जी के द्वारा सभी मरीजों के
बीच फल का भी वितरण किया गया। इस शिविर में 15 दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरण
प्रदान कर जीवन की मुख्य धारा में लाने का प्रयास किया गया। साथ ही ओ. पी. डी. में 50
मरीजों की जाँच तथा 6 विकृति के शिकार बच्चों का प्लास्टर भी किया गया ।
इस अवसर पर अस्पताल के संस्थापक महासचिव बिमल जैन ने सभा को संबोधित
करते हुए कहा कि दिव्यांगता के क्षेत्र में अभी बहुत काम बाकी है जिसे हमलोग पूरा करने
का प्रयास कर रहे हैं। सभी आगत अतिथियों का स्वागत प्रतीक चिन्ह एवं पट्टा प्रदान कर
अस्पताल के चेयरमैन देशबन्धु गुप्ता एवं बिमल जैन ने किया। अस्पताल के प्रबन्ध न्यासी
विवेक माथुर ने सभा से आग्रह किया कि आपलोग दिव्यांग मित्र परिवार के सदस्य बनकर
दिव्यांगजनों की सेवा कर सकते हैं।
इस अवसर पर अमर कसेरा, वीणा गुप्ता, रेखा कसेरा, विशाल वर्मा, एडवोकेट कौशल,
एडवोकेट कुनाल एवं बड़ी संख्या में शहर के समाजसेवी उपस्थित थे। कार्यक्रम का प्रारंभ वन्दे
मातरम् एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ