Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुनाडीह में श्री सती पूजा समिति पुनाडीह पटना के तत्वाधान में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया l यह शोभायात्रा पुनाडीह गांव से कल 27 मार्च 2024 दिन बुधवार को रात्रि 10:00 बजे से गांव को भ्रमण करते हुए सुबह 28 मार्च 2024 दिन गुरुवार को गुलाममहियाबाग,,कच्चीदरगाह, आलमपुर, फतेहजमपुर एवं सबलपुर होते हुए शोभा यात्रा निकल गई l
सती की शोभा यात्रा को देखने के लिए दूर दराज से हजारों की संख्या में भक्त जनों पहुंचते हैं l सती की शोभा यात्रा को कई जगहों पर स्वागत में शरबत पानी एवं फल फ्रूट की व्यवस्था कई लोगों के द्वारा की गई थी l प्यारे भगत के तांत्रिक क्रिया को ग्रामीणों आचकित होकर देखते रह गए l ग्रामीण को मानना है कि हजारों वर्ष पूर्व लाला परिवार मैं पति के मृत्यु के बाद पति के वियोग में सती हो गई थी l इस समय से होली के दूसरे दिन उनकी याद में यह भव्य शोभायात्रा निकाली जाती है l ग्रामीणों का कहना है कि अगर यह शोभा यात्रा नहीं निकल जाती है तो इस इलाके में अकाल मृत्यु एवं आपदा का संकट व्याप्त रहता है इसी कारण हजारों वर्षों से सती की याद में शोभा यात्रा निकल जाती है l
इस जुलूस में 7 नागा की टोली के साथ हाथी घोड़ा बैंड बाजा एवं होली गायन के साथ नगर भ्रमण करते हुए संबलपुर सती घाट पर समापन किया जाता है l निजामपुर से राम सीता , राधे श्याम एवं शंकर पार्वती की आकर्षक झांकियां निकाली जाती है l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से माया देवी उप प्रमुख पटना सदर, मनोज यादव मुखिया पुनाडीह पंचायत, किशोर कुमार लहेरी प्रदेश उपाध्यक्ष व्यवसायिक एवं उद्योग प्रकोष्ठ जदयू, समाजसेवी रामस्वरूप सिंह, हरिनंदन सिंह , राजेंद्र सिंह, मनोज कुमार ,अनिल कुमार, अनिल पांडे ,मदन पांडे, उदय बल्लभ, लगन साव एवं जितेंद्र शर्मा इत्यादि हजारों की संख्या में कार्यक्रम में भाग लिया l