Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
06 अगस्त 2025 दिन बुधवार को जीजस एंड मेरी एकैडमी विद्यालय के प्रागंण में शिक्षको के लिए विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें सावन की रिमझिम फुहार के बीच सारे शिक्षकगण ने इस कार्यक्रम को बहुत ही हर्षोउल्लास और खुशी से मनाया ।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रचार्या पूजा एन शर्मा एवं उपनिदेशक अभिषेक पैट्रिक अपने शिक्षकों का उत्साह बढ़ाने के लिए मौजूद थे। कार्यक्रम को मनोरंजक बनाने केे लिए हाउजी, डांस, काराओके गाना, मनोरंजक गेम्स जैसे – ’बेलन का गुस्सा, चुड़ी का नखड़ा’, चना चम्मचे की दंगल, साथ ही सावन किंग और सावन क्वीन के चयन का आयोजन किया गया था। शिक्षको में सावन किंग का खिताव गौरव राज पाण्डेय ने और सावन क्वीन का खिाताव उषा किरण ने अपने नाम दर्ज करवाया। कार्यक्रम के अंत में महिला टीचर्स और पुरूष टीचर्स के बीच गायन प्रतियोगिता की गई जिसमें पुरूष शिक्षक टीम विजेता हुई। इस आयोजन की सुंदर और यादगार झलकियो॑ को Social Spark – RBL Studio द्वारा कैमरे में कैद किया गया, जो सभी के लिए एक अमूल्य स्मृति बन गई।
विद्यालय ने सावन महोत्सव में मिडिया बंधुओं को भी आमंत्रित किया था और उनके साथ भी कई मनमोहक खेलों का अयोजन किया गया। सावन के झुले पर बैठ सारी शिक्षिकाओं ने सावन महीने का आनंद उठाया और कार्यक्रम के अंत में ढोल और नगाड़ो के साथ नृत्य किया ।
Auto Amazon Links: No products found.