Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना: एसडीएवी पब्लिक स्कूल ने अपने सातवां स्थापना दिवस का धूमधाम से आयोजन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सांसद रामकृपाल यादव ने किया उद्घाटन। साथ ही, पूर्व पार्षद माला सिन्हा भी इस उत्सव में उपस्थित रहीं। विद्यालय के निदेशक विपिन तिवारी ने इस अवसर पर शिक्षा को सरल और सुलभ बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अभिनय प्रतिभाओं द्वारा अतिथियों और अभिभावकों को भाव विभोर किया गया। बच्चों को मोमेंटम और सम्मान भी प्रदान किया गया। इस समारोह का मंच संचालन और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक रंजन शर्मा ने किया। उन्होंने अपने सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया।
यह सातवां स्थापना दिवस स्कूल के लिए एक विशेष अवसर था। इस अवसर पर स्कूल की संस्थापक सदस्यों ने स्वतंत्रता के मूल्यों को साझा किया और विद्यार्थियों को उन्नति की दिशा में प्रेरित किया।
इस उत्सव के माध्यम से स्कूल ने अपने उद्देश्यों की दिशा में एक और कदम बढ़ाया। उन्नति, सामूहिकता, और शिक्षा के क्षेत्र में सक्षमता को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने समर्पित काम किया।
एसडीएवी पब्लिक स्कूल का यह सातवां स्थापना दिवस एक सफल और यादगार आयोजन बना। इस दिवस का आयोजन और संचालन स्कूल की टीम के उत्कृष्ट संगठन और प्रबंधन का प्रतीक रहा।