Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना सिटी में होने वाली महाशिवरात्रि शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शोभायात्रा की पूरी मॉनिटरिंग ड्रोन कैमरे से की जाएगी, वहीं अस्त्र-शस्त्र ले जाने और डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। साथ ही महिला एवं पुरुष पुलिस बलों की विशेष तैनाती की जाएगी। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) और डीएसपी के नेतृत्व में प्रशासनिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें शोभायात्रा समिति और स्वागत समिति के सदस्य भी शामिल हुए।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। चौक-चौराहों और प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।
शनिवार को गुलजारबाग स्टेडियम सभागार में हुई प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सत्यम सहाय ने की। उन्होंने समिति के पदाधिकारियों से अपील की कि वे प्रशासन का सहयोग करें और शांतिपूर्वक महाशिवरात्रि पर्व मनाएं।
बैठक के दौरान पटना सिटी एएसपी अतुलेश झा और डीएसपी डॉ. गौरव कुमार ने शोभायात्रा समिति को विशेष बैच तैयार करने और झांकियों के लिए लाइसेंस लेने की सलाह दी। साथ ही, शोभायात्रा मार्ग में सड़क मरम्मत और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा, अशोक राजपथ पर अतिक्रमण हटाने का अभियान भी चलाया जाएगा।
नगर निगम द्वारा शोभायात्रा मार्ग पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, सफाई और टैंकर से सड़क धुलाई की जाएगी। साथ ही, गायघाट तक लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी। प्रमुख चौराहों पर एम्बुलेंस, मेडिकल टीम, वॉटर टैंकर और अग्निशमन वाहन भी तैनात रहेंगे।
एएसपी अतुलेश झा ने स्पष्ट किया कि शोभायात्रा में उत्तेजित नारे लगाने, अस्त्र-शस्त्र ले जाने और डीजे बजाने पर पूरी तरह से रोक रहेगी। यदि कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूरी शोभायात्रा ड्रोन कैमरे से निगरानी में रहेगी और वीडियोग्राफी व फोटोग्राफी भी कराई जाएगी।
27वीं महाशिवरात्रि शोभायात्रा 26 फरवरी को सिमली स्थित प्राचीन शिव मंदिर से शुरू होकर लगभग आठ किलोमीटर की दूरी तय कर गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर पहुंचेगी। मंदिर प्रबंधक समिति की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा और आकर्षक बैंड बाजा, कीर्तन मंडली और झांकियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
बैठक में महाशिवरात्रि शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साह, लल्लू शर्मा, राजेश साह, दिलीप कुमार चौधरी, उदय कृष्ण यादव, सुरेश सिंह, जयकृष्ण चंद्रवंशी समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे। साथ ही, गौरीशंकर मंदिर के सचिव विश्वनाथ चौधरी, दिलीप गुप्ता, संजय सिंह, राजेंद्र यादव और शांति समिति के सदस्य भी शामिल हुए।
महाशिवरात्रि शोभायात्रा के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रशासन और समिति के बीच समन्वय की योजना तैयार कर ली गई है।