Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
राजकीय महिला महाविद्यालय गुलज़रबाग मे आज वित्तीय साक्षरता के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम SV Wealth की तरफ से सेबी निवेशक जारूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया गया था। इसमें नेशनल सेकूरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड का भी सहयोग था। आभासी पटल पर यह कर्यक्रां छात्राओं के लिए बहुत लाभकारी रहा, जिसमे उन्हें निवेश के समान्य तरीके, व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन, कैपिटल मार्केट, और वित्तीय साक्षरता के बारे मे विस्तार से जानकारी मिली। इस कार्यक्रम मे कुल ६५ छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी। यह कार्यक्रम सभी के लिए अति उपयोगी रहा।
Auto Amazon Links: No products found.