Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने राज्य में नागरिकों के जीवन को और अधिक सरल, सुरक्षित एवं सम्मानजनक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 नवंबर 2005 को राज्य में सरकार गठन के बाद से ही “न्याय के साथ विकास” के सिद्धांत पर चलते हुए समाज के सभी वर्गों के उत्थान और हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए लगातार कार्य किया गया है। सरकार ने पूरे बिहार को एक परिवार के रूप में मानते हुए प्रत्येक नागरिक के मान-सम्मान और अधिकारों का विशेष ध्यान रखा है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य के नागरिकों, विशेषकर जरूरतमंद वर्गों, को सम्मान के साथ सहज जीवन जीने में आ रही कठिनाइयों को दूर करने के उद्देश्य से सरकार ने गंभीरता से कार्य प्रारंभ किया है। इसी क्रम में वर्ष 2025 से 2030 के लिए “सात निश्चय-3” कार्यक्रमों को लागू किया गया है, जिसका लक्ष्य बिहार को देश के सर्वाधिक विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल करना है।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
उन्होंने बताया कि “सात निश्चय-3” के तहत सातवां निश्चय ‘सबका सम्मान–जीवन आसान (Ease of Living)’ नागरिकों के दैनिक जीवन से जुड़ी परेशानियों को कम करने और सरकारी सेवाओं को अधिक सुलभ बनाने पर केंद्रित है। इस निश्चय के अंतर्गत सरकार ने विशेष रूप से राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने की योजना बनाई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता यह है कि जरूरतमंद वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं समय पर और उनके घर पर ही उपलब्ध हो सकें, ताकि उन्हें अस्पतालों के चक्कर न लगाने पड़ें। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को तेज गति से कार्य करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
प्रस्तावित सेवाओं के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को घर पर ही नर्सिंग सहायता, पैथोलॉजी जांच, ब्लड प्रेशर और ईसीजी जांच, फिजियोथेरेपी, तथा आपातकालीन स्थिति में सभी प्रकार की चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं से न केवल बुजुर्गों को राहत मिलेगी, बल्कि उनके परिवारों को भी सुविधा होगी।
उन्होंने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के जीवन को और अधिक आसान बनाने के लिए किन-किन अतिरिक्त सुविधाओं की आवश्यकता है, इसका चिन्हांकन किया जाना आवश्यक है। सरकार इस विषय पर जनता की भागीदारी को अत्यंत महत्वपूर्ण मानती है। इसलिए मुख्यमंत्री ने आम नागरिकों से अपील की कि यदि वे वरिष्ठ नागरिकों के लिए किसी भी प्रकार का विशिष्ट सुझाव देना चाहते हैं, तो निर्धारित माध्यमों के जरिए अपने बहुमूल्य सुझाव सरकार तक पहुंचाएं।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास व्यक्त किया कि इन नई पहलों से बिहार के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानजनक, सुरक्षित और सहज जीवन मिलेगा तथा “सबका सम्मान–जीवन आसान” का उद्देश्य वास्तविक रूप से धरातल पर साकार होगा। सरकार राज्य के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और आने वाले वर्षों में बिहार को विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प रखती है।
Auto Amazon Links: No products found.