Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

Dayanand singh/Patna city
पटना, 7 अगस्त: तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के प्रधान जगजोत सिंह सोही द्वारा श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज से मुलाकात की गई। इस अवसर पर ज्ञानी टेक सिंह धनौला भी मौजूद रहे।
सरदार जगजोत सिंह सोही ने बताया कि जत्थेदार साहिब से मुलाकात करके उन्हें तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी और बिहार सरकार के संयुक्त प्रयासों से गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी शताब्दी को समर्पित करके निकाली जा रही शहीदी जागरूकता यात्रा की जानकारी साझा की गई। इसके साथ ही जत्थेदार जी से अनुरोध किया गया कि वे यात्रा की शुरुआत के समय उपस्थित रहकर यात्रा का शुभारंभ करें।
इस अवसर पर सरदार सोही के साथ जनरल सेक्रेटरी इंदरजीत सिंह, मीत प्रधान गुरविंदर सिंह, मानविंदर सिंह बेनीपाल, जसबीर सिंह धाम भी उपस्थित थे।
Auto Amazon Links: No products found.