Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने पटना चिड़ियाघर में किया सक्रिय सहभागिता
पटना, 16 जुलाई 2025:
विश्व सर्प दिवस के अवसर पर पटना चिड़ियाघर में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस विशेष आयोजन का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं को सांपों के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर कर, उनके संरक्षण और जैव विविधता में उनके महत्व के प्रति संवेदनशील बनाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत चित्रकला प्रतियोगिता से हुई, जिसमें छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता के माध्यम से सर्पों के संरक्षण का संदेश दिया। इसके बाद एक ज्ञानवर्धक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने सर्पों से संबंधित वैज्ञानिक तथ्यों और उनकी प्रजातियों पर आधारित प्रश्नों के उत्तर देकर अपनी जानकारी को परखा।
महाविद्यालय की कुल 15 छात्राओं ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। आयोजन के दौरान प्रतिभागियों को सर्पों की विभिन्न प्रजातियों, उनके आवास, खान-पान और पर्यावरणीय भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके साथ ही एक वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया, जिसमें दिखाया गया कि किस प्रकार सर्प पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। वृत्तचित्र में यह भी बताया गया कि सांपों के बारे में फैली अनेक भ्रांतियाँ वास्तव में गलत हैं, और वे स्वाभाविक रूप से मानव के शत्रु नहीं होते।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती श्रुति तेतरवे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा, “विश्व सर्प दिवस जैसे अवसर हमें यह सोचने का मौका देते हैं कि प्रकृति में हर जीव का अपना महत्व है। सर्प न केवल पारिस्थितिक तंत्र का अभिन्न हिस्सा हैं, बल्कि वे कृषि के लिए भी लाभकारी हैं क्योंकि ये चूहों और अन्य कीटों की संख्या नियंत्रित करते हैं।”
प्राचार्या ने छात्राओं को सर्पों के संरक्षण और उनके बारे में सही जानकारी फैलाने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे शैक्षिक भ्रमण छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक हैं क्योंकि इससे उन्हें प्रकृति से जुड़ने और सामाजिक जिम्मेदारी समझने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के समापन पर प्रतिभागी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए गए। इस आयोजन ने न केवल छात्राओं के ज्ञान में वृद्धि की, बल्कि उन्हें पर्यावरणीय सरोकारों से भी जोड़ा।
Auto Amazon Links: No products found.