Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
दिनांक 28 और 29 सितंबर को लगातार 2 दिन स्वच्छ भारत अभियान में, हमारी संस्था तत्परता के साथ पटना में जागरूकता अभियान चला रही है, इस नाटक में स्वच्छता के ऊपर कार्य करने को बढ़ावा दिया गया है, कैसे समाज मे लोग अपने घर के ऊपर से आसपास मे कुड़ा–कचड़ा फेंक देते है और समाज मे गंदगी फैला देते है, जिससे प्रदूषण फैलता है। लोगों को सास लेने में दिक्कत होती है, लोग बीमार पर जाते हैं। बहुत सारे कीड़े–मकोड़े फैल जाते है, जब सरकार कचड़ा गाड़ियों को भेजती है तो उसमे, गिला और सूखा कचड़ा अलग फेंकना चाहिए।
नाटक के माध्यम से हम समाज को संदेश देने, और जागरुकता फैलाने का कार्य किया गया है।
कलाकार ने सभी दर्शकों को साफ सफाई रखने का शपथ दिलायी।
कलाकार : रजनीश पांडेय, दीपा दिक्षित, अभीषेक राज, डॉ. विवेक ओझा, ,रोहित, अजित, राम प्रवेश, अरविंद कुमार इत्यादि मौजूद रहे।
निर्देशक : रजनीश पांडेय,
लेखक : डॉ. विवेक ओझा।
ये नाटक पटना के गांधी मैदान में आज 28 तारीख को हुआ और कल 29 तारीख को एसबीआई के पास किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक : मनीष महीवाल