Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 27 जुलाई 2025 — प्रेमचंद रंगशाला, पटना में आज प्रवीण सांस्कृतिक मंच द्वारा वरिष्ठ रंगकर्मी पद्मश्री रतन थियम और प्रख्यात नाट्य एवं फ़िल्म समीक्षक अजीत राय की स्मृति में एक भावभीनी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत 2 मिनट के मौन और दोनों दिवंगत आत्माओं की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके पश्चात रंगमंच के वरिष्ठ हस्तियों एवं युवा कलाकारों ने उनके अविस्मरणीय योगदान को याद किया।
इस अवसर पर उपस्थित बिहार के वरिष्ठ रंगकर्मी परवेज अख्तर ने रतन थियम को “संवेदनशील और समर्पित रंगकर्मी” बताते हुए कहा कि,
“वे रंगमंच के एक महानायक थे। 1974 में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत, उन्होंने 1976 में ‘कोरस रिपर्टरी’ की स्थापना कर मणिपुर में ही मणिपुरी भाषा और क्षेत्रीय रंगमंच को राष्ट्रीय पहचान दिलाई। उनसे हमें यह सीखना चाहिए कि क्षेत्रीय भाषाओं में कार्य कर भी वैश्विक मंच पर पहुँचा जा सकता है। पटना के रंगकर्मियों को भी अपनी स्थानीय भाषाओं में रंगमंचीय प्रस्तुतियाँ करनी चाहिए।”
सभा में रंगकर्मी अजीत कुमार, वरिष्ठ रंगकर्मी सुमन कुमार, नीलेश मिश्रा और नाटककार रविन्द्र भारती ने भी स्व. रतन थियम और अजीत राय के व्यक्तित्व और योगदान पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम का संयोजन प्रवीण सांस्कृतिक मंच, पटना द्वारा किया गया था, जिसका कुशल संचालन युवा रंगकर्मी मोहम्मद जहांगीर ने किया।
इस अवसर पर रंगमंच से जुड़े अनेक कलाकार उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख थे:
बिजेंद्र कुमार टांक, मनीष महिवाल, रणधीर कुमार, हरीशंकर रवि, समीर चंद्र, सौरव सागर, आदिल राशिद, सुनील बिहारी, अभिषेक आनंद, कुणाल कुमार, और ब्रजेश कुमार।
Auto Amazon Links: No products found.