Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
आज ही दिन पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राष्ट्रीय जनता दल पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र की ओर से मानस पथ स्थित वार्ड कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई! जिसकी अध्यक्षता राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव सह पूर्व पार्षद बलराम चौधरी तथा संचालन मोहम्मद जावेद ने किया!
उपस्थित नेताओं में निगम पार्षद शोभा देवी, सीपीई नेता देवरतन प्रसाद, प्रो० इकबाल अहमद, युवा राजद के प्रदेश महासचिव अजीत सिंह कुशवाहा,एजाजुद्दीन उर्फ़ शानू,शाहीन अनवर, आलोक कुमार,भूषण माली, रमेश कुमार,सुबोध कुमार, दीना ठाकुर आदि ने वीर शहीद जवानों के तैलय चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा शहीद वीर जवानों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की!
उपस्थित नेताओं ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को शहीद जवान अपने गाड़ियों से छुट्टी पर लौट रहे थे। लौटने के क्रम में आतंकवादियों के साजिश का शिकार हो गए! जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवानों की मौत घटनास्थल पर हो गई थी एवं सैकड़ो लोग घायल हो गए थे। इस घटना से पूरा देश ही नहीं पूरी दुनिया शोक में डूब गई थी! उपस्थित नेताओं ने भारत सरकार से मांग की कि शहीद परिवार को विशेष सुविधा प्रदान की जाए, शहीद जवानों के प्रति यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी! सभा के अंत में एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।