Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
पटना, 16 फरवरी: श्री राम जन्मभूमि मंदिर, अयोध्या की प्रथम ईंट रखने वाले सनातन प्रेमी एवं अजेय रामदूत फाउंडेशन के संरक्षक श्रद्धेय कामेश्वर चौपाल जी के निधन पर पटना सिटी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अजेय रामदूत फाउंडेशन द्वारा चौक, पटना सिटी स्थित जलान भवन में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों सनातन प्रेमियों ने भाग लिया।
सभा की अध्यक्षता करते हुए फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय प्रकाश ने कहा कि कामेश्वर चौपाल केवल एक समाजसेवी ही नहीं, बल्कि सनातन धर्म के उत्थान में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले कुशल नेतृत्वकर्ता थे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन के विभिन्न धार्मिक आयोजनों—हनुमान चालीसा पाठ, विशाल गंगा आरती एवं धर्म यात्रा आदि में उनकी भागीदारी सदैव प्रेरणादायक रही।
डॉ. अजय प्रकाश ने कामेश्वर चौपाल को भारत माता का सच्चा सपूत बताते हुए कहा कि उनकी मृदुभाषिता, साधारण वेशभूषा और समाजसेवा की भावना सदैव प्रेरणास्त्रोत रहेगी। उनके उद्बोधन से युवा शक्ति को ऊर्जा मिलती थी और वे धर्म एवं समाज के कार्यों में सदैव प्रेरित रहते थे।
सभा के दौरान श्रद्धेय चौपाल जी की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया। इस अवसर पर कई प्रमुख वक्ताओं ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सभा को संबोधित करने वालों में विकास मौडिवाल, मुकेश नंदन, राकेश कुमार, सर्व प्रकाश, डॉ. टी.पी. गोलवारा, संजीव कुमार यादव, अजय कुमार बरनवाल, लल्लु शर्मा, मुरारी राय, सरोज जायसवाल, राजेश्वर राय, स्मिता रानी, गजेन्द्र बुबना, डॉ. एच.पी. सिंह, प्रफुल्ल पाण्डेय, ट्विंकल गुप्ता, मनीष कांस्यकार, सुनीता गुप्ता, मुन्ना जायसवाल, पिंटू, सुदामा सिन्हा, विशाल कुमार गुप्ता, संजय अलबेला, बिनोद किसलय, अजय साह, ऋषिकेश सिन्हा, संजय मालाकार, विकास कुमार आदि शामिल थे।
श्रद्धांजलि सभा को सफल बनाने में डॉ. अंजनेयम कुमार, डॉ. टी.एल. मौर्या, बिट्टू चंद्रवंशी, मोहित मौडिवाल, कृष कुमार मौडिवाल, अंजित शर्मा, अजय कुमार साह, राहुल कुमार चौधरी, संजय कुमार आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
सभा का समापन श्रद्धेय कामेश्वर चौपाल के आदर्शों को आत्मसात करने एवं सनातन धर्म उत्थान के लिए निरंतर कार्यरत रहने के संकल्प के साथ किया गया।