Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना, 01 फरवरी, 2024:- माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र
विश्वनाथ आर्लेकर ने सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर, पटना में आयोजित
57th Annual Conference of Urological Society of India (USICON-2024) उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सकों का मरीजोंके साथ मानवीय व्यवहार होना चाहिए। उन्होंने सर्जरी की विभिन्न
पद्धतियों की चर्चा करते हुए कहा कि इनसे जुड़ी हुई चुनौतियों का
समाधान अवश्य किया जाना चाहिए।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
राज्यपाल ने बिहार की समृद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत का
उल्लेख करते हुए कहा कि यह भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, माता सीता,
गुरू गोबिन्द सिंह आदि महापुरूषों की धरती है। बिहार का वैशाली
विश्व मंे लोकतंत्र की जननी है।
कार्यक्रम को प्रसिद्ध चिकित्सक डाॅ॰ मणि मेनन, यू॰एस॰आई॰
के अध्यक्ष डाॅ॰ संजय कुलकर्णी एवं सचिव डाॅ॰ प्रशांत मुलावकर आदि
ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर यू॰एस॰आई॰ के पदाधिकारीगण,
देश-विदेश के विभिन्न चिकित्सकगण एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
Auto Amazon Links: No products found.