Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
Dayanand singh-
भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय नेहरू युवा केन्द्र पटना द्वारा ओ• पी• शाह कम्युनिटी हॉल, मालसलामी, पटना सिटी में आयोजित पाँच दिवसीय अंतरराज्यीय युवा विनिमय कार्यक्रम 2024 – 2025 का उद्घाटन मुख्य अतिथि पटना साहिब के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री नंदकिशोर यादव जी और वार्ड 71 की पार्षद श्रीमती अंजली राय जी ने दीप प्रज्वलित कर किया । इस विशेष कार्यक्रम में अतिथि राज्य उत्तराखंड के 5 जिलों से आये हुए 30 से अधिक युवा प्रतिभागीयो ने भाग लिया ।
नेहरू युवा केन्द्र संगठन पटना के जिला युवा अधिकारी श्री पामीर सिंह ने बताया कि ऐसे विशेष कार्यक्रम विभिन्न राज्य के युवाओं को अन्य राज्य के नए लोगों से जुड़ने, नए विचारों को जानने – समझने, नया सीखने और आगे बढ़ने के साथ साथ वहां की संस्कृति, भाषा, परंपरा और अनेकता में एकता के महत्वों के आदान प्रदान को समझने – सीखने का विशेष अवसर प्रदान करती है।
उक्त मौके पर अन्य अतिथि के रूप में पटना नगर निगम की माननीय महापौर श्रीमती सीता शाहू जी, वार्ड 38 के पार्षद श्री आशीष सिन्हा जी, वार्ड 48 के पार्षद इंद्रदीप चंद्रवंशी जी, वार्ड 67 के पार्षद श्री मुन्ना जायसवाल जी, वार्ड 72 की पार्षद श्रीमती संध्या यादव जी, प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी, गंगा सेवा दल के श्री टिल्लू जी और पटना जिला युवा अधिकारी श्री पामीर सिंह जी व प्रोग्राम कॉर्डिनेटर राजन जी उपस्थित रहे ।
Now retrieving the price.