बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय पूर्ववर्ती छात्रा समिति के द्वारा सावन मिलन समारोह

झूला तो पड़ गई अमवा की डाल पर जी,,,,,,
बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय पूर्ववर्ती छात्रा समिति के द्वारा सावन मिलन समारोह के साथ ही साथ अर्धवार्षिक समायोजन विद्या किड्स सीडीए कॉलोनी शास्त्री नगर पटना में अपराह्न 1:00 बजे से आयोजित किया गया।
2022 के दिसंबर माह में पहली बार संगठन की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न की गई थी। हरे और पीले* रंगों में सजी संवरी सभी बहनों ने छम छम छम, सावन में मोरनी बनके मैं तो छम छम नाचू जैसे गानों पर खूब थिरकी और धमाल मचाई।
सभी बहनों के जीवन में सुख ,समृद्धि, प्रेम , स्वास्थ्य और खुशियाली रहे तथा मां पार्वती और भगवान शंकर के आशीर्वाद से पूर्ण रहे की मंगल कामना करती हुई आयोजन कर्ता सुषमा साहू पूर्व सदस्य राष्ट्रीय महिला आयोग ने बताया कि भारतीय संस्कृति में हर एक पर्व एवं अवसरों का बहुत महत्व है, हरे रंगों में सोलह श्रृंगार की हुई बहनें भगवान शंकर से अपने सुहाग और परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना करती हैं। आयोजन कर्ता श्रीमती नीतू सिन्हा एवं दीप्ति कुमार ने भी सभी बहनों को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दीं ।


मुख्य रूप से इस उत्साही उत्सव में उपस्थित रही डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनीता, डॉक्टर नीता ,प्रेमलता ,सोनिया रंजन ,नीना सिन्हा,मीता शर्मा, रजनी, माया, रश्मि ,नीलिमा, शिल्पी, सुषमा सिंह, अर्चना, वंदना,अफशा ,आरती, नूतन, रश्मि, कंचन ,वीणा झा, अंजलि निशि ,संदीपा,मनीदीपा, गरिमा प्रतिमा , अंजनी ,प्रभा जी रश्मि दुग्गल, सिम्मी,पुष्पा

Share

Related posts: