लोक पंच की प्रस्तुति कोरोना योद्धा को सलाम


स्वस्ति संस्था द्वारा पैकर्ड फाउंडेशन के सहयोग से PCI एवं हीलिंग फील्स फाउंडेशन की सहभागिता से कोविड 19 से निपटने में बिहार के 38 जिलों में पिछड़े एवं वंचित समुदाय के लोगो के लिए ज़मीनी स्तर पर किये गए अथक प्रयासों को साझा करने एवं उन प्रयासों से सीखने व सराहना के लिए आज 24 फरवरी 2023 को पटना के होटल चाणक्य में नॉलेज शयेरिंग इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी सहित 38 जिलों के 125 फील्ड वर्कर ने भाग लिया।
इस कार्यक्रम में जिन महिलाओं को सम्मानित किया गया उनके द्वारा किए कार्यो को नाटक के रूप में मंच पर प्रस्तुत किया लोक पंच संस्था के साथियों ने।

नाटक कोरोना योद्धा को सलाम
लेखक : मनीष महिवाल
निदेशक : रेन मार्क
कथासार
जैसे ही कोरोना ने बिहार में पांव पसारना शुरू किया तभी से पिछड़े एवं वंचित समुदाय के लोगों को बचाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किए गए जिसमें आशा बहने ANM और CCH के साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कई बार इन बहनों को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा, भारी बेज्जती सहनी पडी फिर भी दुर्गम रास्तों को तय करते हुए अपने काम को अंजाम दिया और लोगों तक कोरोना का टीका पहुंचाई और लगाने मे सहयोग की।


कलाकार
प्रियंका सिंह
मनीष महिवाल
अरबिंद कुमार
सरबिन्द कुमार
मिताली
आनिशा
शिशिर
रजनीश मिश्रा
रेन मार्क

Share

Related posts: