Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment

पटना सिटी, 26 अप्रैल 2025 (शनिवार) — हाजीगंज स्थित टेंडर हार्ट्स इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को ‘रेड डे सेलिब्रेशन’ बड़े ही उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में एक रंगारंग फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी रचनात्मक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चे लाल रंग के सुंदर परिधानों में नजर आए। कोई चेरी बना था, तो कोई फूल, कोई स्ट्रॉबेरी, कोई सेब तो कोई तरबूज का रूप धरकर मंच पर उतरा। बच्चों की मासूम अदाओं और आकर्षक वेशभूषा ने दर्शकों का दिल जीत लिया। उपस्थित अभिभावक और शिक्षकगण बच्चों की सुंदर प्रस्तुति से अभिभूत नजर आए।


Amazon: दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म, जहां आपको बेहतरीन डील्स और विश्वसनीय प्रोडक्ट्स मिलते
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में शिवांश, कृशानी, वैष्णवी, अयांश, दिव्यांश, पीहू, रिक्की, श्रेयांस, आदित्य राज और प्रिंस सहित कई बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चों ने न सिर्फ रंगों का महत्व प्रदर्शित किया, बल्कि अपनी प्रस्तुतियों के जरिए स्वस्थ आहार के प्रति जागरूकता का संदेश भी दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डॉ. रवि भार्गव ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा, “रेड डे सेलिब्रेशन का मुख्य उद्देश्य बच्चों को रंगों की पहचान कराना और उन्हें लाल रंग के फलों एवं सब्जियों के महत्व से अवगत कराना है। इससे बच्चे पोषक तत्वों से भरपूर आहार को अपनाने के लिए प्रेरित होते हैं।”
प्रधानाचार्या डॉ. जूली भार्गव ने भी इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा, “लाल रंग के फलों और सब्जियों में स्ट्रॉबेरी, टमाटर, सेब, तरबूज और लाल शिमला मिर्च शामिल हैं। ये सभी स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ हैं, जो विटामिन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं। इनका सेवन न केवल शरीर को ऊर्जा देता है, बल्कि बीमारियों से लड़ने की क्षमता भी बढ़ाता है।”
कार्यक्रम का संचालन आनंद सक्सेना ने किया और शिल्पी, लक्ष्मी, पम्मी तथा रश्मि ने आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान स्कूल परिसर उल्लास, रंगों और मासूम मुस्कानों से गुलजार रहा।
विद्यालय प्रबंधन ने रेड डे सेलिब्रेशन के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागी बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के समापन पर बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार और प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए गए।
Auto Amazon Links: No products found.