Global media Update tech Update & Automobile Life Style & Entertainment
बिहार चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों के साथ इंडोनेशिया दूतावास
के दो अधिकारी मोहम्मद इकबाल डजामिल एवं इरविन मुह्हमद अकबर ने चैम्बर प्रांगण
में बैठक किया I
चैम्बर अध्यक्ष सुभाष कुमार पटवारी ने कहा कि इंडोनेशिया दूतावास के
अधिकारियों का चैम्बर के सदस्यों के साथ बैठक का उद्देश्य इंडोनेशिया में 9 से 12
अक्टूबर 2024 तक आयोजित होने जा रहा आगामी ट्रेड एक्सपो इंडोनेशिया 2024 में भाग
लेने के लिए आमंत्रित करना था I
पटवारी ने बताया कि इस अवसर पर विस्तृत रूप से विचारों का आदान-प्रदान
किया गया और इंडोनेशिया दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि भारत के लोगों के
लिए वहाँ पर फ़ूड बिवेराज एवं एग्रीकल्चर प्रोडक्ट, मैनुफकचर प्रोडक्ट, होम लिविंग, फैशन
और सर्विसेज में काफी सम्भावनाये हैं I
कार्यक्रम में चैम्बर की ओर से उपाध्यक्ष आशीष शंकर एवं प्रदीप चौरसिया,
कोषाध्यक्ष सुबोध जैन, पी० के० अग्रवाल, एन० के० ठाकुर, अमर अग्रवाल, गणेश
खेतरीवाल, ए० के० पी० सिन्हा, बिनोद कुमार, नवीन गुप्ता, रामाशंकर प्रसाद, पी० के०
सिंह, विकास कुमार, राजेश माखारिया, आशीष प्रसाद, अजय गुप्ता, सुनील सराफ, सावल
राम ड्रोलिया, संजय बैद, अरुण कुमार, राकेश कुमार, अशोक कुमार एवं अन्य सम्मानित
सदस्य सम्मिलित हुए ।